Latest Updates

सोमवार, 23 अक्तूबर 2017

How To Recover Deleted Whatsapp Data ? डिलीट हुआ व्हाट्सएप डाटा को वापस कैसे लाये !!!




नमस्कार दोस्तों  "Khatri  Hindi  Tips"  में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आज हम लेकर आये हे की हम अपने व्हाट्सएप का डाटा रिकवर कैसे कर सकते हे, तो दोस्तों ये टुटोरिअल ध्यान से पढ़े आपको बहुत ही काम आयेगा !




⦿ दोस्तों कई बार जाने अनजाने में हमारा कोई मेसेज या चैट डिलीट हो जाती हे तो हम उससे बहुत परेसान हो जाते हे ! किसी का बिजनेस का चैट हो या कोई पर्सनल चैटिंग या मेसेज डिलीट हो जाते हे तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हे ! तो हम इसी बात पर हम लेकर आये हे की हम व्हाट्सएप का डिलीट हो गया डाटा को वापस कैसे ला सकते हे, तो चलो शुरू करते हे !



डिलीट हुआ व्हाट्सएप डाटा को वापस लाने का स्टेप :-


⦿  दोस्तों सबसे पहेले हमारे मोबाइल में इंटरनल मेमोरी (फ़ोन मेमोरी), एक्सटर्नल मेमोरी (मेमोरी कार्ड) में  WhatsApp नाम का फोल्डर होना बहुत ही जरुरी हे ! आपका ये व्हाट्सएप का फोल्डर नहीं हे तो निचे दिए लिंक से आप रिकवर कर सकते हो !


व्हाट्सएप फोल्डर रिकवर करने के लिए यहा क्लिक करे ! 






⦿   व्हाट्सएप फोल्डर के अन्दर हमारा एक  "Databases"  नाम का फोल्डर होता हे, और उसमे msgstore-2017-10-16.1.db.crypt12 ऐसी फाइल होती हे उसमे हमारा सब डाटा सेव होता रहेता हे !





⦿  उसके बाद हमें अपना व्हाट्सएप अन इनस्टॉल कर देना हे ! अन इनस्टॉल करने के बाद हमें फिर से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल करना होगा !




⦿  इनस्टॉल करने के आपसे अपना मोबाइल नंबर मागेगा ! नंबर डालने के बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिये एक कॉर्ड आयेगा आपको वो कोड डालकर वेरिफिकेशन कर लेना हे !


⦿  उसके बाद आपका दूसरा पेज होगा आपको यहा ध्यान देना हे ! यहा आपको  "Restore backup" का पेज  आयेगा, निचे आपको  "RESTORE"  और  "SKIP" ऑप्शन दिया जायेगा ! आपको यहा  "RESTORE"  पे क्लिक करना हे !




⦿  क्लिक करने के बाद आपका प्रोसेस शुरू हो जायेगा, आपका जितना बड़ा फाइल हे उतना टाइम आपका लग सकता हे, ये आपके इन्टरनेट पे डिपेंड करता हे ! प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको  "NEXT" बटन पे क्लिक करना हे !





⦿  उसके बाद आपके पास  "Profile info" का पेज आएगा आपको यहा अपना नाम डालकर "NEXT" बटन पे क्लिक करे ! यहा आपका डिलीट हुआ व्हाट्सएप का डाटा पूरा रिकवर हो जायेगा !


⦿  मुझे उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल बहुत पसंद आया हो आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिये तो Khatri  Hindi  Tips  से संपर्क कर सकते हो या तो निचे कमेंटकर सकते हो............ धन्यवाद



       जय  हिन्द ............... वन्दे मातरम


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....