Latest Updates

बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

How to Make Android Mobile a CCTV Camera ? एंड्राइड मोबाइल को CCTV कैमरा कैसे बनाये !!






  नमस्कार दोस्तों "Khatri  Hindi  Tips"  में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आज का टुटोरिअल में ये बताया गया हे की एक एंड्राइड मोबाइल को  CCTV कैमरा कैसे बनाये जाते हे ! तो ये टुटोरिअल ध्यान से पढ़े !



⦿  दोस्तों आपने देखा ही होगा हर जगह पे  CCTV  कैमरा लग चूका हे, वैसे ही हमें घर में लगाना हो तो कैमरा का भाव देख कर हम नहीं लगा सकते ! CCTV  कैमरा सुरक्षा के लिये बहुत ही जरुरी हो चूका हे, इस लिये हम एक एंड्राइड मोबाइल को CCTV  कैमरा बनायेगे !





  एंड्राइड  मोबाइल  को  CCTV  कैमरा  बनाने  का  स्टेप  !!!


⦿  तो दोस्तों सबसे पहेले आपके मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा, वहा से हमें एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम हे  "Ip  Webcam" ! आप निचे की लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो ! 

Ip  Webcam  Download  

⦿  डाउनलोड करने के बाद ओपन करना होगा ! ओपन करने के बाद आपका विंडो ओपन हो जायेगा, वहा हमें निचे जाकर  'Start Server'  पे क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही हमारा एक कैमरा ओपन हो जायेगा, और आप ध्यान से देखेंगे तो निचे हमें एक  IP  Address  दिया हुआ हे !





 ⦿  हमें इस  IP  Address  को कॉपी करना होगा ! कॉपी करने के लिये ऊपर की और  Actions.... का ऑप्शन दिया हुआ हे हमें उस पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही इसमें बहुत सारा ऑप्शन आ जायेगा, हमें कॉपी करने के लिया 'Copy IP to clipboard' पे क्लिक करना होगा, इससे हमारा  IP  Address  कॉपी हो जायेगा !
 

*   एंड्राइड से डिलीट हुआ फोटो को कैसे रिकवर करे !!!

* गर्लफ्रेंड औरबॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप कैसे हैक करे !!!
 

⦿  अभी हमें ये कैमरा देखने के लिये कंप्यूटर में  Chrome  ब्राउज़र ओपन करना पड़ेगा ! ओपन करने के बाद  Chrome  ब्राउज़र के  url  में  हमने जो   IP  Address  को कॉपी किया था वो यहा हम पेस्ट करेंगे ! 





⦿  जैसे हमने पेस्ट किया तो हमारा एक  IP  Webcam  का पेज ओपन हो जायेगा ! यहा हमें दो ऑप्शन दिया हुआ हे  1) Video renderer & 2) Audio player  यहा हमे कैमरा देखने के लिये  "Javascript"  पे क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही हमारे मोबाइल के कैमरा मा जो भी दिख रहा हे वो यहा दिखाई देगा !






⦿  तो दोस्तों इसी तरह से हम मोबाइल क  CCTV  कैमरा बना सकते हे ! उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल पसंद आया हो आप को कोई भी सवाल जवाब हो तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना मेसेज कर सकते हो .....धन्यवाद


                 जय  हिन्द ................... वन्दे मातरम  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....