Latest Updates

बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

How To Bootable Pendrive With CMD ? CMD से पेनड्राइव को कैसे बूटएबल करे !!!




  नमस्कार दोस्तों  "Khatri  Hindi  Tips"  में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आज हम सीखेंगे की एक पेनड्राइव को कैसे बूटएबल करते हे !


⦿  पेनड्राइव को बूटएबल क्यू करना हे ? तो दोस्तों कंप्यूटर में विंडोज इंस्टॉल या फोरमेट करने के लिये हम बनाते हे ! बहुत सारे लोग हे जिसे पेनड्राइव बूटएबल करना नहीं आता, और कही लोग का सवाल भी हे की पेनड्राइव को बूटएबल कैसे बनाते हे ? तो आज का टुटोरिअल में यही सीखेगे की कैसे बूटएबल करना हे !!



बूटएबल  क्या  होता  हे ?


⦿  दोस्तों बूटएबल ये होता ही की जब हम विंडोज को इंस्टॉल या फोरमेट करना हो तो हमें पेनड्राइव को बूटएबल बनाना पड़ता हे ! पेनड्राइव को बूटएबल नहीं करते हो तो आपका लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल या फोरमेट नहीं कर पावोगे, इस पेनड्राइव को बूटएबल करना बहुत ही जरुरी हे तो चलो सीखते हे !



  पेनड्राइव  बूटएबल  करने  का  स्टेप :-


⦿  सबसे पहेले आपके कंप्यूटर में  USB  Port  में पेनड्राइव लगाना होगा, उसके बाद हमें कंप्यूटर में  'Start'  पे क्लिक करना होगा, Start  पे क्लिक करने के बाद  'All  Programs' पे क्लिक करना होगा, All  Programs  पे क्लिक करते ही वहा  'Accessories' नाम का फोल्डर दिखाई देगा वहा पर क्लिक करना होगा, उसके बाद हमें वहा  'Command  Prompt'  का ऑप्शन मिलेगा उसके राईट क्लिक करके हम  'Run as Administrator'  पे क्लिक करेगे ! क्लिक करते ही एक पॉप उप ओपन होगा वहा  'Yes'  पे क्लिक करे !


                                              



⦿  यहा हमारा  Command  Prompt  ओपन हो जायेगा ! यहा हम कमांड से बूट करेंगे इस लिये पहेला कमांड  "DISKPART"  लिखना होगा और  Enter Key  Press  करनी होगी !



⦿  उसके बाद दूसरा कमांड लिखना होगा  "LIST  DISK" और  Enter Key  Press  करनी होगी , यहा हमारी  Hard Disk  और  पेनड्राइव दिखाई देंगे ! आपको आपकी पेनड्राइव की  Disk  कोनसी ये देख लेना हे  (Ex., Disk 0, Disk 1)  आपका पेनड्राइव कोनसी Disk में हे वो देख कर टाइप करना हे  "SELECT  DISK 1" और  Enter Key  Press  करना होगा ! यदि आपका पेनड्राइव  Disk 0 में हे तो  1  की जगह पे  0  लिखे ! दोस्तों ध्यान रखे आपको यहा गलती नहीं होनी चाहिये क्यूकी आप  Hard Disk  का  Disk सेलेक्ट कर लिया तो आपका  Hard Disk  फॉरमेट हो सकता हे, इस लिये ध्यान से कमांड लिखे !  




⦿   अभी हमें पेनड्राइव को क्लीन करना होगा उसके लिये अगला कमांड टाइप करना हे  "CLEAN" और  Enter Key  Press  करनी हे ! उसके बाद हमें पेनड्राइव में पार्टीशन बनाना होगा उसके लिये कमांड टाइप करे  "CREATE  PARTITION  PRIMARY" और  Enter Key  Press  करे ! उसके बाद हमें ये पार्टीशन को सेलेक्ट करना होगा होगा उसके लिये कमांड हे  “SELECT  PARTITION  1’’ और  Enter Key  Press  करना होगा !


   *   मोबाइलनंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे !!
 
   *   एंड्राइड मोबाइल में Oreo Os  कैसे इनस्टॉल करे !!!
                 

⦿   इतना करने के बाद हमारा अगला कमांड टाइप करना होगा  “ACTIVE” और  Enter Key  Press  करे ! यहा हमारा पार्टीशन एक्टिव हो जायेगा ! अभी हम पेनड्राइव को फॉरमेट करेंगे उसके लिये हमें कमांड लिखना होगा  “format fs=fat32”  और  Enter Key  Press  करनी होगी ! जैसे  Enter Key  Press  करेगे तो हमारा  पेनड्राइव फोरमेट होना शुरू हो जायेगा ! दोस्तों ध्यान रखे इसमें थोडा समय लग सकता हे, जहा तक आपका  100 %  पूरा ना हो तब तक आप वेट करे !


                             


⦿   पूरा होते ही हमें एक और कमांड टाइप करना हे  “ASSIGN”  और  Enter Key  Press  करना हे ! उसके बाद हम  “EXIT”  कमांड अंत में टाइप करेंगे ! तो दोस्तों यहा हमारा पेनड्राइव बूटएबल हो चूका हे !






⦿ अभी हम जिससे कंप्यूटर इंस्टॉल या फोरमेट करना हे उसका  CD  या  DVD  मे से  (Ex.,Windows 7, Windows XP  etc)  फाइल कॉपी करके हम पेनड्राइव में पेस्ट करेंगे !



⦿  उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल पसंद आया हो, आपको कोई भी सवाल जवाब हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो ............. धन्यवाद



                      जय  हिन्द ................. वन्दे  मातरम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....