Latest Updates

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

How To View WiFi Password In Computer ? कंप्यूटर में वाइफाई का पासवर्ड कैसे देखे !!!





नमस्कार दोस्तों "Khatri  Hindi  Tips" में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर में वाइफाई कनेक्ट हो तो आप बहुत ही आसानी से वाइफाई का पासवर्ड देख सकते हो !



⦿  किसी बार कई दिनों से हम बहार हो और हमें वाइफाई का पासवर्ड नहीं पता हो तो हम बहुत ही आसानी से वाइफाई का पासवर्ड रिकवर कर सकते हे ! तो चलो दोस्तों शुरू करते हे !





  कंप्यूटर में वाइफाई का पासवर्ड देखने का तरीका  :-


⦿  कंप्यूटर में तीन तरह से वाइफाई का पासवर्ड देख सकते हे हम आज तीनो तरीको से वाइफाई का पासवर्ड देखेंगे ! अब जिस कंप्यूटर या लैपटॉप में वाइफाई कनेक्ट हे उसमे ये प्रोसेस करे !



  पहेला  तरीका  :- 

⦿  सबसे पहेले आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में  "Control  Panel"  ओपन करे ! Control Panel ओपन करने के बाद हमें  "Network  and  Sharing Center"  पे क्लिक करना होगा !





⦿  उसके बाद  Wireless  Network. Connection  में अपना वाइफाई का नाम दिखाई देगा हमें उस पर क्लिक करना हे ! क्लिक करते ही हमारे पास एक डिब्बा जेसा ओपन हो जायेगा जहा हमारी वाइफाई की डिटेल. स्पीड, वाइफाई का सिग्नल, वाइफाई का नाम (SSID) दिखाई देगी ! हमें यहा  "Wireless  Properties"  पे क्लिक करना होगा !





 ⦿  Wireless  Properties  पे क्लिक करते ही हमारे सामने वैसा ही दूसरा डिब्बा ओपन हो जायेगा, यहा हमें  "Security"  पे क्लिक करना होगा ! यहा हमारा वाइफाई का पासवर्ड आ जायेगा लेकिंग दिखेगा नहीं यहा हमें सब डॉट जेसे दिखाई देगे, हमे वाइफाई का पासवर्ड देखने के लिये  "Show characters" पे क्लिक करना होगा !






 ⦿  ये था हमारा पहेला तरीका अभी हम दुसरे तरीके से देखेंगे ! तो ये टुटोरिअल ध्यान से पढ़े !


*   एंड्राइड मोबाइल को रूट कैसे करे !!!
*   CMD से पेनड्राइव को कैसे बूटएबल करे !!!

  दूसरा  तरीका :-


⦿  दोस्तों दूसरा तरीका भी इसी तरह का हे लेकिन ये शोर्टकट रास्ता हे तो चलो शुरू करते हे


⦿  तो सबसे पहले आपको निचे टास्क बार पे वाइफाई का आइकॉन दिखाई देगा हमें उस पर क्लिक करना होगा, जैसे क्लिक करेंगे तो हमारे पास एक डिब्बा ओपन हो जायेगा ! ये डिब्बे में हमारा वाइफाई का नाम दिखाई देगा हमें उस पर राईट क्लिक करके प्रॉपर्टीज में जाना हे !






⦿  प्रॉपर्टीज पे क्लिक करते ही हमारा पहेले जैसा ही डिब्बाओपन हो जायेगा हमें  "Security"  पे क्लिक करना होगा ! यहा हमारा वाइफाई का पासवर्ड आ जायेगा लेकिंग दिखेगा नहीं यहा हमें सब डॉट जेसे दिखाई देगे, हमे वाइफाई का पासवर्ड देखने के लिये  "Show characters" पे क्लिक करना होगा ! ये था हमारा दूसरा तरीका !




  तीसरा  तरीका :-

⦿  ये तरीका हम  CMD (Command Prompt) से देखेंगे ! ये बहुत ही सिंपल और अच्छा तरीका हे ! आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में  CMD ओपन करना होगा ! CMD  तो तरीको से ओपन होते हे !


 1)  Start  -  All Programs  -  Accessories  -  Command Prompt

2)  Windows + R  -  Type  CMD  -  Enter



⦿  CMD  ओपन करने के बाद हमें एक कमांड टाइप करना होगा ! 


       "netsh wlan show profile name=BSNL key=clear"




⦿  यहा  BSNL  लिखा हे वहा अपना वाइफाई का नाम लिखे ! कमांड लिखने के बाद  Entre पे क्लिक करे ! Entre  करते ही हमारी वाइफाई की डिटेल दिखाई देगी यहा आपको पासवर्ड  भी दिख जायेगा !


⦿  उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल पसंद आया हो आपका कोई भी सवाल जवाब हो तो निचे कमेंट कर सकते हो .........धन्यवाद


                         जय  हिन्द ................... वन्दे  मातरम














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....