Latest Updates

रविवार, 15 अक्तूबर 2017

How To Recover Delete Photo From Android Mobile ? एंड्राइड से डिलीट हुआ फोटो को कैसे रिकवर करे !!!





  नमस्कार दोस्तों  "Khatri  Hindi  Tips"  में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों कई बार हमारे मोबाइल से गलती से फोटो या इमेज डिलीट हो जाती हे ! इतने हमें समज नहीं आता की वापस कैसे लाये तो आज हम इस्सी टॉपिक पे बात करेंगे !


⦿   दोस्तों कई बार हम किसी को मोबाइल दे देते हे और उसे गलती से आपका फोटो डिलीट हो जाता हे ये भूल आपसे भी हो सकती हे और कई बार हुआ भी हे तो आपको टेंशन लेनी की कोई जरुरत नहीं हे आज आज कुछ जानते हे की डिलीट किया हुआ फोटो कैसे वापस ला सकते हे तो चलो दोस्तों शुरू करते हे !



►  फोटो रिकवर करने का स्टेप  :-


⦿   सबसे पहेले आपके मोबाइल के एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम हे  "DiskDigger  photo  recover"  ! आपको ये एप्प प्ले स्टोर से मिल जायेगे, आप निचे दिए हुई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो !

   DiskDigger  photo  recover   Download 

⦿  दोस्तों ध्यान रखे ये एप्प रूट मोबाइल में काम करता हे ! आपको मोबाइल रूट करना हो तो निचे दिए गई लिंक पे क्लिक करके आप अपना मोबाइल रूट कर सकते हो !

एंड्राइड मोबाइल रूट करने के लिए यहा क्लिक करे !!




⦿  डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्प को ओपन करना होगा ! ओपन करने से हमारा एप्प का होम पेज ओपन हो जायेगा !


⦿  यहा हमें  "START  BASIC  PHOTO  SCAN"  पे सीधा क्लिक करना होगा !  क्लिक करने के बाद हमारा प्रोसेस शुरू हो जायेगा ! आपको कुछ समय तक राह देखनी होगी ! प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका मोबाइल का जितना भी फोटो हे आपका यहा दिखना शुरू हो जायेगा !


⦿  यहा आपको जो भी फोटो तो रिकवर करना चाहते हो वो फोटो को सेलेक्ट कर सकते हो ! सेलेक्ट करने के बाद हमें ऊपर  "Recover"  पे क्लिक करना होगा !


⦿  रिकवर करने के बाद हमें अपना लोकेशन पसंद करना होगा, अगर आपको मेमोरी कार्ड में लेना हो तो आप  Custom  Location  पे क्लिक करना होगा ! इतना करने के बाद आप अपना फोटो अपने एंड्राइड मोबाइल में ले सकते हो !



⦿  उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल पसंद आया हो आपका कोई भी सवाल जवाब हो तो आप निचे कमेंट कर सकते हो ........ धन्यवाद 


            जय  हिन्द ................ वन्दे  मातरम 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....