Latest Updates

शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

How To Root Android Mobile ? एंड्राइड मोबाइल को रूट कैसे करे !!!






नमस्कार दोस्तों  "Khatri  Hindi  Tips" आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आज का टुटोरिअल में बताया गया हे ही अपने एंड्राइड मोबाइल को रूट कैसे करना हे, कई लोग को ये पता नहीं होगा की ये रूट होता क्या हे ? ओ इसके फायदे क्या हे ? तो आज हम इसी बात पे चर्चा करेंगे ! तो ये टुटोरिअल ध्यान से पढ़े !



⦿  दोस्तों एंड्राइड मोबाइल अब सबके पास आ आया हे, और हर कोई इस्तेमाल करता हे लेकिन बहुत कम लोग जानते होगे की मोबाइल को रूट करने से फायदे क्या होते हे ! रूट करना जरुरी हे या नहीं ये भी बहुत कम लोग जानते हे ! यदि आप आपका मोबाइल का परफॉरमेंस बढ़ाना चाहते हो तो आपको अपना मोबाइल रूट करना चाहिये ! मोबाइल रूट करने से पहेले ये जानना जरुरी हे की रूट करने से हमें फायदा क्या हे ? और नुकसान क्या हे ? तो चलो हम सीखते हे की ये रूट हे क्या ?



रूट  क्या  हे ?

⦿   दोस्तों रूट का मतलब ये होता हे की आप आपना मोबाइल का परफॉरमेंस बढ़ा सकते हे, आप अपनी रेम मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हो ! रूट करने से आप अपना सिस्टम को डिलीट कर सकते हो ! मोबाइल रूट करने से हम सिस्टम का परफॉरमेंस भी बढ़ा सकते हो ! मोबाइल रूट करने के कई फायदे हे, और उसका नुकसान भी हे ! तो हम उसके फायदे और नुकसान के बारे में थोडा जानते हे !




रूट  करने से  क्या  फायदे  हे ?  :-

 ⦿   दोस्तों मोबाइल रूट करने से अगर हम रूट के बारे में बात करे तो रूट करने से हम हमारे मोबाइल में कुछ भी कर सकते हे !


⦿   हम जब नया मोबाइल लेते हे तब हमारी मोबाइल की स्पीड बहुत तेज़ होती हे लेकिन समय जाते ही हमारा मोबाइल बहुत ही स्लो हो जाता हे, कई बार हमारा मोबाइल भी हेंग हो जाता हे ! तो दोस्तों ये हमें फायदे होते हे की मोबाइल रूटिंग से हम अपना मोबाइल का स्पीड बढ़ा सकते हे !

 
⦿   कई बार हमारी मोबाइल की बैटरी जल्दी से डाउन हो जाती हे हम रात भर हम मोबाइल को चार्जिंग पे रखते हे और सुबह हमारा मोबाइल चार्जिंग फुल हो जाती हे ! यही बैटरी आपकी एक घंटे में ही पूरी डाउन हो जाती हो तो आपको अपना मोबाइल रूट करा लेना चाहिये ! अगर आपको अपनी  बैटरी बेकउप बढ़ाना चाहते हो तो आपको अपना मोबाइल रूट करना चाहिये !


⦿   कई बार हमें कंपनी के तरफ को कोई सिस्टम अपडेट मिलता नहीं हे, और हमें पता भी होता हे की अब ये मोबाइल में कोई अपडेट आएगा भी नहीं ! उतने में हम अपने मोबाइल में कस्टम रोम डालने की सोचते हे, और हमें कस्टम रोम डालनेके लिये मोबाइल को रूट करना बहुत ही जरुरी हो जाता हे !





►  रूट करने से नुकसान क्या हे ? :- 


⦿   मोबाइल रूट करने से सबसे बड़ी प्रॉब्लम एक ही हे अगर आपका मोबाइल वारंटी में हे और आपने अपना मोबाइल रूट कर लिया तो आपका मोबाइल का वारंटी ख़तम हो जाएगी ! इस लिये आप अपना मोबाइल 1 साल के बाद ही करे, जब आपका वारंटी ख़तम हो जाये बाद में ही आपको अपना मोबाइल रूट करना चाहिये !


⦿   दोस्तों अगर आपको लगता हे की आपका मोबाइल का नया अपडेट आयेगा तो आपको अपना मोबाइल रूट नहीं करना चाहिये, क्युकी जब भी एंड्राइड मोबाइल में नया अपडेट आ जाता हे और आपने मोबाइल को रूट कर लिया तो आपके मोबाइल में वो अपडेट नहीं आयेगा ! तो ये बात जरुर से ध्यान में रखे !


⦿   तो चलो हम रूट के फायदे और नुकसान को छोड़ते हे और हम सीखते हे की अपना एंड्राइड मोबाइल को कैसे रूट करते हे तो हम स्टेप बाय स्टेप सीखते हे !



►  रूट  करने  का  स्टेप  :-


⦿   सबसे पहेले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना हो जिसका नाम हे  "KingoRoot" आप निचे दिए हुई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो ! 


KingoRoot  Download


⦿   डाउनलोड करने के बाद हमें इस सॉफ्टवेर को इंटल करना होगा ! सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने के बाद हमें सॉफ्टवेर को ओपन करना होगा ! जैसे ही हमने ओपन किया तो मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए कहेगा ! तो हमें यहा हमें अपना मोबाइल  USB  से कनेक्ट कर लेना हे ! 



⦿   मोबाइल को कनेक्ट करने के बाद हमें अपना मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा ! सेटिंग में जाकर  Developer  option  की अन्दर  USB  Debugging  को  on  करना होगा ! यदि आपको सेटिंग में  Developer  option  नहीं मिले तो आप सेटिंग में सबसे निचे  About  Phone  में जाकर  Buid  Number  को  7 से 8 बार दबायेगे तो आपका  Developer  option खुल जायेगा !



⦿   मोबाइल से कनेक्ट होने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में  "ROOT" का ऑप्शन दिखाई देगा आपको  Root  पे क्लिक करना होगा !


⦿   ROOT  पे क्लिक करते ही आपका प्रोसेसिंग चालू हो जायेगा जब तब पूरा ना हो तब तक आप राह देखे ! जब आपका रूटिंग प्रोसेस पूरा हो जाये तब आपको एक  "Root  Succeeded !"  का मेसेज आयेगा !



⦿   मुझे उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल पसंद आया हो आपका कोई भी सवाल जवाब हो तो आप निचे जरुर से कमेंट कर सकते हो ............. धन्यवाद ! 


                जय  हिन्द  ............... वन्दे  मातरम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....