Latest Updates

मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

How to Return Delete Data on Computer or Mobile ? डिलीट होने पर कंप्यूटर या मोबाइल का डाटा वापस कैसे लाये !!!




  नमस्कार दोस्तों  "Khatri  Hindi  Tips" में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आज के टुटोरिअल में हमें सीखना हे की जब हमारा कंप्यूटर से या मोबाइल से कुछ भी डाटा डिलीट हो जाये तो हमें फिर से कैसे लाना हे, तो ये टुटोरिअल ध्यान से पढ़े !



⦿  दोस्तों कई बार हमारा डाटा  फोटो, इमेज, विडियो, गाना, पर्सनल डाटा, इम्पोर्टेन्ट डाटा वगेरे जैसे डिलीट हो जाते हो, इसके लिए हम परेसान भी बहुत हो जाते हे ! तो दोस्तों आपको परेसान होने की जरुरत नहीं हे आज हम इस की बात करेंगे की डिलीट हुआ डाटा फिर से कैसे वापस लाना हे, तो चलो शुरू करते हे !



कंप्यूटर  या  मोबाइल  का  डाटा  वापस  लाने  का स्टेप  ? :- 

⦿  कंप्यूटर और मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिये बहुत सारे सॉफ्टवेर हे हम आज दो तरीको से और दो सॉफ्टवेर के बारे में बात करेगे !

1)  EaseUS  Data  Recovery  Wizard सॉफ्टवेर

2)   Recuva  सॉफ्टवेर



गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप कैसे हैक करे !!!   


एंड्राइड मोबाइल में Oreo Os कैसे इनस्टॉल करे !!!  



 



1)  EaseUS  Data  Recovery  Wizard सॉफ्टवेर  :-


⦿  सबसे पहेले हमें कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम हे  "EaseUS  Data  Recovery  Wizard"  आप निचे दिए हुई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो !

 EaseUS  Data  Recovery  Wizard  डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे


⦿  डाउनलोड करने के बाद हमें ये सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना होगा ! इनस्टॉलहो जाने के बाद सॉफ्टवेर को ओपन करे ! दोस्तों ध्यान रखे ये एक ट्रायल वर्जन हे आप यहा  1GB  तक रिकवर कर सकते हे, आपको ज्यादा करना हो तो आपको ये सॉफ्टवेर को खरीद ना होगा !


⦿  आपको सॉफ्टवेर खरीद ने के लिये  "Buy Now"  पे क्लिक करना होगा होगा ! क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट मेथड ओपन हो जायेगा आपको खरीद ने के लिये 1 साल का  5818.27 Rs. खर्च करना होगा !




⦿  खेर हमें कोई सॉफ्टवेर खरीदना नहीं हे, हमें जो इसमें  1Gb  मिलता हे उसमे ही हमारा  1Gb तक रिकवर कर लेना हे !


⦿  आपको मोबाइल का डाटा रिकवर करना हो तो पह्रले आपको अपना मोबाइल कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा ! सॉफ्टवेर को ओपन करने के बाद हमारा  EaseUS  Data  Recovery  Wizard  का होम पेज ओपन हो जायेगा !

 
⦿  आपको यहा जो भी रिकवर करना हे यानि की मोबाइल या कंप्यूटर जिसका भी रिकवर करना हे वो ड्राइव को आपको सेलेक्ट करना होगा !

⦿  सेलेक्ट करने के बाद हमें निचे  "Scan"  का ऑप्शन दिया हुआ हे हमें उस पे क्लिक करना हे ! क्लिक करने के बाद हमारा प्रोसेस होना शुरू हो जायेगा !





⦿  प्रोसेस पूरा होने के बाद यहा हमारा कंप्यूटर या मोबाइल से जो भी आज तक डिलीट हुआ हे उसका फोल्डर हमें दिखाई देंगे, हमें उस फोल्डर को सेलेक्ट करके हमें जो भी चाहिये उसको सेलेक्ट करके निचे  "Recover" पे क्लिक करना हे !




⦿  तो दोस्तों इतना करने के बाद हमारा  Recover  होना शुरू हो जायेगा ! आपको  EaseUS  Data  Recovery  Wizard  समज में नहीं आया हो तो आप निचे कमेंट कर सकते हो !





2)   Recuva  सॉफ्टवेर  :-

⦿  दोस्तों ये सॉफ्टवेर सबसे अच्छा और फ्री सॉफ्टवेर हे, आपको इसके लिये आपको पैसे देने की भी जररत नहीं हे ! आप कुछ भी ये सॉफ्टवेर से रिकवर कर सकते हो !

⦿  आपको अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा, आप निचे दिए हुई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो !

Recuva  Software  डाउनलोड करने के लिये यहा क्लिक करे !


⦿  डाउनलोड करने के बाद हमें इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना होगा ! इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे !


⦿  ओपन करने के बाद  Recuva  सॉफ्टवेर का होमे पेज ओपन हो जायेग,हमें यहा  "Run  Recuva" पे क्लिक करना होगा !


⦿  उसके बाद  हमारा  "Recuva  Wizard"  ओपन हो जायेगा !  सबसे पहेले हमें फाइल टाइप सेलेक्ट करना होगा जो निचे की स्क्रीनशोर्ट जैसे दिखेगी !





⦿  फाइल टाइप सेलेक्ट करने के बाद  Next  पे क्लिक करे ! क्लिक करने के बाद हमारा दूसरा  Wizard  ओपन हो जायेगा हमें यहा फाइल का लोकेशन सेलेक्ट करना होगा, जो निचे की स्क्रीनशोर्ट जैसे दिखेगी !




 ⦿  फाइल का लोकेशन सेलेक्ट करने बाद आपको Next  पे क्लिक करना होगा ! उसके बाद  "Enable  Deep  Scan"  के दाये बाजु में एक छोटा सा डिब्बा मिलेगा आपको उस डिब्बे में टिक मार्क करना हे ! टिक मार्क करने से आपका बहुत अंदर से स्कैन होगा ! टिक मार्क करने के बाद  "Start"  पे क्लिक करे !




⦿  Start  पे क्लिक करने के बाद हमारा प्रोसेस होना शुरू हो जायेगा ! प्रोसेस पूरा होने के बाद हमारा जो भी डिलीट हुआ हे सब फाइल दिखाई देगी ! आपको उसक फाइल को सेलेक्ट करके  Recover  पे क्लिक करना हे

 

 


⦿  मुझे उम्मीद हे की आपको ये टुटोरिअल बहुत ही पसंद आया हो, आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिये तो आप मुझे निचे कमेंट कर सकते हो !



              जय  हिन्द ................... वन्दे मातरम








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....