Latest Updates

रविवार, 5 नवंबर 2017

How to Earn Money From Youtube | Youtube Channel Kaise Banaye |





हेल्लो, नमस्ते  "Khatri  Hindi  Tips"  में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आप यूट्यूब पे बिना पैसे खर्चे आप पैसे कमा सकते हे ! यूट्यूब पे आप खुद का विडियो बनाकर आप इससे बहुत सारा पैसा कमा सकते हे, तो आज हम इसी बात पे चर्चा करेंगे !


⦿  यूट्यूब पे पैसा कमाना बहुत ही आसान हे, कई लोग यूट्यूब से महीने का लाखो कमा रहे हे ! यूट्यूब पे सिर्फ आप अपना कोई भी विडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते हे ! यूट्यूब एक गूगल की वेबसाइट हे, यहा आप अपना टेलेंट दिखाकर लोगो को बता सकते हे, की आप कोन हे, और क्या कर सकते हे ! 

⦿  हर व्यक्ति के पास कोई ना कोई खूबी रहेती ही हे, क्यू ना हम इसी टेलेंट का उपयोग करके यूट्यूब पे शेयर करे ! आप यहा आपका खुद का बिसनेस भी कर सकते हे ! यूट्यूब पे आप किसी भी प्रकार का विडियो अपलोड कर सकते हे, लेकिन आप किसी का कॉपीराइट नहीं कर सकते !


⦿  आपने इन्टरनेट से कुछ डाउनलोड करके यूट्यूब पे पब्लिश किया तो यूट्यूब ये लेगा नहीं, इस लिये आपको अपना खुद का विडियो बनाकर, खुद महेनत करके यूट्यूब पे विडियो अपलोड कर सकते हे ! अगर आपको बसाइट बनाना आता हो, कुकिंग आती हो, अगर आपका ब्लॉग हो, आपको फिल्म में इंटरेस हो, अगर आपको कार्टून विडियो बनाना आता हो, आप यहा किसी भी प्रकार का विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हे ! इसके लिये हमें एक यूट्यूब पे चैनल बनाना होगा, तो चलो हम हमारा यूट्यूब चैनल बनाते हे !





यूट्यूब  पे चैनल  कैसे  बनाये ? Youtube Channel Kaise Banaye |

⦿  सबसे पहेले आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करे ! हमें उसमे  www.youtube.com  लिखना होगा, और एन्टर पे क्लिक करना होगा ! यहा हमारा यूट्यूब का होम पेज खुल जायेगा, हमें यहा ऊपर राईट साइड में  "SIGN IN"  पे क्लिक करना होगा !






⦿  क्लिक करने के बाद हमारा गूगल अकाउंट पेज ओपन हो जायेगा ! यहा हमारे पास जीमेल का अकाउंट होना बहुत ही जरुरी हे ! यहा हम अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन हो जाते हे, आपको यहा ध्यान रखना होगा यहा यूट्यूब एक गूगल की सर्विस हे इस लिए यहा गूगल का ही अकाउंट चलेगा ! कोई और अकाउंट का आईडी यहा नहीं लेंगे !




⦿  लॉग इन होने के लिये पहेले आपका जीमेल आईडी डाले, उसके बाद  "Next"  पे क्लिक करे ! अगला पेज पासवर्ड का खुलेगा, यहा आपको पासवर्ड देकर  "Sign  In"  पे क्लिक करना हे !


 


⦿  इतना करने के बाद आप फिर से यूट्यूब के होम पेज पे आ जायेगे ! और आप देख सकते हे की राईट साईड में अपना नाम का पहेला अक्षर का लोगो दिखाई देगा, यहा हम अपना चैनल का लोगो या अपनी फोटो भी लगा सकते हे वो हम दुसरे पोस्ट में देखेंगे !




ये एप्प आपको दे रही हे महीने का 250000 रूपये !!!
 

⦿  अभी हमें वह लोगो पे क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद यूट्यूब का प्रोफाइल पेज खुल जायेगा ! वहा हमें  "Settings"  पे  क्लिक करना होगा !



⦿  Settings  पे क्ल्सिक करने के बाद हमारे सामने दूसरा पेज ओपन हो जायेगा, जहा हमें अकाउंट की इनफार्मेशन दिखाई देगी ! यहा से हम अपने लिये एक यूट्यूब चैनल बना सकेंगे, यूट्यूब चैनल बनाने के लिये  "Create  a  channel"  पे क्लिक करना होगा !




⦿  क्लिक करने के बाद हमारे पास एक दूसरी विंडो ओपन हो जायेगी, यहा हमारे पास चैनल का नाम पूछेगा ! जो यहा आपको अपना चैनल का नाम लिख देना हे, और  "CREATE  CHANNEL"  पे क्ल्सिक करना हे !



⦿  यहा हमारा चैनल बन चूका हे, अभी हमें इस चैनल को वेरीफाई करना होगा ! यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करना बहुत ही जरुरी हे !चैनल वेरीफाई करने के लिये  "CHANNEL"  पे क्लिक करना होगा ! क्लिक करने के बाद हमारा वेरीफाई पेज ओपन हो जायेगा !





⦿  हमें यहा  "Verify"  पे क्लिक करना होगा ! उसके बाद हमारा अकाउंट वेरिफिकेशन पेज ओपन हो जायेगा, यहा हमें चैनल वेरिफिकेशन के लिये अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ! यहा हमें कोड के लिए दो ऑप्शन दिए हे !

1) Call  me  with  an  automated  voice  message :-  कॉल पे  कोड  पाने  के  लिए

2) Text  me  the  verification  code :- कोड  टेक्स्ट  मेसेज पे  पाने  के  लिए 





⦿  हम यहा दोनों मे से एक पसंद कर सकते हे ! पसंद करने के बाद निचे आपके पास मोबाइल नंबर मागेगा, आपको नंबर डालकर "Submit"  पे क्लिक करना हे !


 




⦿ "Submit"  पे क्लिक करने के बाद हमारे मोबाइल में एक टेक्स्ट मेसेज में कोड आयेगा ! इस कोड को वेरिफिकेशन कोड में डालकर  "Submit"  पे क्लिक करना हे ! इतना करने के बाद हमारा यूट्यूब चैनल वेरीफाई हो जायेगा !





⦿  यहा हमारा यूट्यूब चैनल बन चूका हे, दुसरे पार्ट में यूट्यूब पे विडियो कैसे अपलोड करते हे इसके बारे में जानेगे ! उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट पसंद आई हो, आपको इस पोस्ट में समज नहीं आया हो तो आप निचे कमेंट कर सकते हे ! आपको  Khatri  Hindi  Tips  100%  हेल्प करेगी ...... धन्यवाद 


                     जय  हिन्द  ........... वन्दे  मातरम










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....