Latest Updates

मंगलवार, 7 नवंबर 2017

How To Upload Youtube Video | Youtube Pe Video Kaise Upload Kare |




नमस्कार दोस्तों  "Khatri  Hindi  Tips"  में आपका बहुत बहुत स्वागत हे ! दोस्तों आज हम बात करने वाले ही की यूट्यूब पे विडियो कैसे अपलोड करते हे ! दोस्तों बता दे की हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जा सकता हे, वो हम सिख रहे हे ! पहेले पोस्ट में बता दिया हे की यूट्यूब पे चैनल कैसे बनाते हे ! आपने नहीं देखा तो निचे दिए हुई लिंक पे क्लिक करके अपना एक खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हे !

यूट्यूब  चैनल  बनाने  के लिए  यहा  क्लिक  करे !

⦿  यूट्यूब एक बड़ी वेबसाइट हे, जहा हम विडियो अपलोड करके पैसे कम सकते हे ! दोस्तों आप ने भी कोई विडियो बनाया हो, और आप यूट्यूब पे डालना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से डाल सकते हे ! अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं हे तो आप मोबाइल से भी विडियो अपलोड कर सकते हे ! आज हम दोनों तरीको से विडियो अपलोड करना सीखेंगे !



 
 ► Youtube  Pe  Video  Upload  Kaise Kare | यूट्यूब  पे  विडियो  कैसे  अपलोड  करे |

A)  Mobile Se Youtube Pe Video Upload Kare | मोबाइल से यूट्यूब पे विडियो अपलोड करे :-

⦿  सबसे पहेले हमें अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से  "Youtube"  एप्प डाउनलोड करना होगा ! अक्सर अभी सब मोबाइल में यूट्यूब का एप्प आते ही हे ! आपके मोबाइल में नही हे तो आप निचे दिए हुई लिंक से डाउनलोड कर सकते हे !

Youtube  App  Download

⦿  डाउनलोड करने के बाद ओपन करना होगा ! ओपन करने के बाद हमें यूट्यूब को जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा ! लॉग इन करने के लिए ऊपर की राईट साइड में आपको लॉग इन का ओपन मिलेगा आपको वहा क्लिक करना होगा ! क्लिक करने के बाद आपको जीमेल आईडी से लॉग इन हो जाना हे !









⦿  लॉग इन हो जाने के बाद यूट्यूब पे विडियो अपलोड करने के लिये राईट साइड में ऊपर आपको विडियो रेकॉडर जैसा आइकॉन दिखाई देगा आपको वहा पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही हमारा मोबाइल की गेलेरी ओपन हो जाएगी !



⦿  उसके बाद हमें विडियो सेलेक्ट करना होगा, अब हमें अपनी विडियो किस बारे में हे वो इनफार्मेशन भरनी होगी !

 1)  पहेले नंबर पे आयेगा  "Tittle" !  Tittle  में हम अपनी विडियो का नाम डालना होगा !

2)  दुसरे नंबर पे आयेगा  "Description"  इसमें हमें विडियो के बारे में लिखना होगा !

3)  तीसरे नंबर पे आपका  "Privacy"  सेलेक्ट करनी होगी ! आप  "Public"  रखे तो अच्छा हे !

4)  चोथे नंबर पे हे  "Tags" ! Tags  में आप अपनी विडियो का ज्यादा नाम डालना हो तो डाल सकते हे, जिससे हमारी विडियो यूट्यूब के सर्च में जल्दी आ जाये ! उसके बारे में हम बाद में ज्यादा चर्चा करेंगे !


⦿  सब इनफार्मेशन भरने के बाद, और विडियो अपलोड प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद ऊपर की साइड में आपको एरो का आइकॉन मिलेगा वहा पे क्लिक करना हे ! इतना करने के बाद हमारे मोबाइल से विडियो अपलोड हो जायेगा !






 B)  Computer Ya Mobile Se Youtube Pe Video Upload Kare | कंप्यूटर या मोबाइल से यूट्यूब पे विडियो अपलोड करे :-

⦿  सबसे पहेले हमें कंप्यूटर या लेपटोप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करना होगा और  url  में  www.youtube.com  लिखकर सर्च करना होगा ! यहाँ हमारा यूट्यूब का होम पेज ओपन हो जायेगा !


ये एप्प आपको दे रही हे महीने का 250000 रूपये !!!

Whaff Reward  मोबाइल एप्प से पैसे कैसे कमाये !!!

 
⦿  आपको यहा राईट साइड में  "SIGN  IN"  का ऑप्शन मिलेगा, उस पर हमें क्लिक करना होगा ! क्लिक करने से हमारे पास गूगल अकाउंट का आईडी मागेगा ! हमें यहा जीमेल आईडी से लॉग इन हो जाना हे ! अब आपने जो जीमेल अकाउंट में प्रोफाइल रखी हे वो हमने  Sign  In  पे क्लिक किया था वहा हमारी प्रोफाइल दिखाई देगी !






⦿  अभी हमें विडियो अपलोड करने के लिये हमारी प्रोफाइल के लेफ्ट साइड में ठीक चोथे नंबर पे अपलोड आइकॉन पे क्लिक करना होगा !




⦿  अपलोड आइकॉन पे क्लिक करते ही हमारे सामने दूसरा अपलोड पेज खुल जायेगा ! यहा हमें बिच में अपलोड करने के लिये  "Select files to upload"  की ठीक ऊपर अपलोड का आइकॉन पे क्लिक करके हमें जो विडियो अपलोड करनी हे वो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से विडियो सेलेक्ट करना होगा !




⦿  अब विडियो प्रोसेसिंग और अपलोड होना शुरू हो जायेगा ! अपलोड होते - होते आपको निचे ऑप्शन दिए जायेगे ! इसमें मोबाइल से ज्यादाऑप्शन दिये गये हे, आप यहा  Tittle, Description, Tags, Thumbnail (फोटो / इमेज), मेसेज लिख सकते हो !



⦿  ये सब इनफार्मेशन लिखने के बाद जब आपका विडियो अपलोड हो जाये तो आप अंत में  "Publish"  पे क्लिक करे, इससे आपका विडियो अपलोड हो जायेगा !


⦿  उम्मीद हे की आपको ये पोस्ट पसंद आया हो, अगली पोस्ट में हम कुछ यूट्यूब के बारे में और सीखेंगे ! और आपको ये पोस्ट में समज में नहीं आया तो आप निचे कमेंट कर सकते हे, आपको  Khatri  Hindi  Tips  जरुर से मदद करेगी !

                    जय  हिन्द ........ वन्दे  मातरम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Comment....